देर रात किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, भारी नुकसान की आशंका - हरियाणा में तेज बारिश
बारिश से एक ओर जहां मंडी में पड़ा धान खराब हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद होने का डर किसानों को लगातार सता रहा है. देर रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि किसानों की गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान है.