ना आना इस देश म्हारी लाडो... 2019 में भी नहीं थमीं महिलाओं की सिसकियां! - पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
चंडीगढ़: भारत जैसे देश में कहा जाता है कि 'जहां नारियों की इज्जत होती है, वहां भगवान का वास होता है' फिर भी यहां पर महिलाओं पर अन्य किसी देश की तुलना में ज्यादा अपराध होता है. ये जान कर शर्म महसूस होगा कि आज भी दहेज लोभी अपनी नवविवाहित बहुओं को मौत के घाट उतारने से गुरेज नहीं करते... हरियाणा में हर 5 दिन में 3 दहेज हत्या के मामले दर्ज होते हैं. आए दिन महिलाओं पर होने वाले अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा मामले दुष्कर्म और छेड़छाड़ के हैं. देखिए रिपोर्ट