गीता महोत्सव में राजस्थानी दाल बाटी चूरमा बनी लोगों की पहली पसंद - अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता मेले में लगी स्टालों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है. राजस्थानी दाल बाटी की बात करें तो यहां लगे राजस्थानी फूड स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ इसे खाने के लिए बढ़ रही है और यहां हरियाणा के लोगों को अपने पड़ोसी राज्य राजस्थान की दाल बाटी चूरमा, मूंग हलवा और मिठो चूरमें से बने लड्डू भी काफी पसंद आ रहे हैं.
Last Updated : Nov 29, 2019, 11:28 PM IST