शराबियों का अड्डे बना सुलभ शौचालय! कहीं लटके हैं ताले, तो कहीं पड़ी हैं बोतलें
सरकार कहती है कि खुले में सोच ना जाएं पर जितने भी शौचालय महिलाओं के लिए बनाए गए हैं उन सभी के पर ताले लगे हुए हैं. इसके अलावा कुछ शौचालय तो दारू पीने के अड्डे बन चुके हैं.