चौधर की जंग: जानिए जाटलैंड में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? - inld latest news
चंडीगढ़: ये है ईटीवी भारत की खास पेशकश 'चौधर की जंग'. हरियाणा राजनीतिक नजरिए से चार भागों में बंटा हुआ है जिनका अपना अलग मिजाज है- जाटलैंड, जीटी रोड बेल्ट, अहीरवाल और मेव क्षेत्र. इस कड़ी में हम बात करेंगे जाटलैंड की राजनीति की. हरियाणा की राजनीति में जाटलैंड की बात करें तो ये क्षेत्र सियासी दलों के लिए काफी अहम है. जाट समुदाय हरियाणा की सियासत का प्रभावी फैक्टर रहा है. कई दशक तक सत्ता की चाभी इसी समुदाय के इर्द गिर्द घूमती रही है. हरियाणा में 27 फीसदी जाट समुदाय माना जाता है.