रेवाड़ीः लॉकडाउन में खत्म हुआ घर का राशन, महिलाओं ने डीसी से लगाई गुहार - लॉकडाउन में खत्म हुआ घर का राशन रेवाड़ी
पूरे देश में करीब 1 महीने से लॉकडाउन जारी है. ऐसे में गरीब परिवारों पर इसकी जबरदस्त मार पड़ रही है. चारों ओर काम बंद होने से दिहाड़ी करके अपना पेट पालने वाले लोगों पर आफत आ गई है. ऐसी ही हालत रेवाड़ी की नई आबादी इलाके में रहने वाले 16 परिवारों की भी हो गई है. जिसके बाद परिवारों की महिलाएं अपनी फरीयाद लेकर डीसी ऑफिस पहुंची. महिलाओं का कहना है कि उनके घर में राशन खत्म हो गया है और बच्चे भूखे हैं.