हरियाणा सरकार ने मेडिकल और डेंटल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन में दिया आरक्षण - हरियाणा मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएशन आरक्षण
चंडीगढ़: मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एससी, बीसी और एक्स सर्विसमेन श्रेणी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन में रिजर्वेशन का लाभ नहीं मिलता था. अब पोस्ट ग्रेजुएशन में इसका लाभ देने का फैसला लिया गया है. वहीं वीकर सेक्शन को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का भी फैसला किया गया है. इससे इनके कोटे की 10 प्रतिशत सीटें पोस्ट ग्रेजुएशन में बढ़ाई जाएंगी.