मुलाना विधानसभा: सुनिए नेता जी ! क्यों आपके क्षेत्र की जनता आपको दे रही है जीरो नंबर ? - संतोष चौहान
मुलाना: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है, जनता का मूड जानने के लिए. इसी कड़ी में 'सुनिए नेता जी' के तहत हमारे संवाददाता अंबाला जिले के मुलाना विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. यहां से 2014 में संतोष चौहान भारतीय जनता पार्टी से विधायक बनी थी. यहां स्थानीय विधायक को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली.