सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में गायब हुई बाइक, लोगों ने खोजबीन के बाद बाहर निकाली - गड्ढे में बाइक की वायरल वीडियो
देश की हाईटेक सिटी गुरुग्राम से आई एक ऐसी तस्वीर दिखाते हैं जिसे देखकर आपको आश्चर्य भी होगा और गुस्सा भी आएगा. यहां सड़क पर बने विशालकाय गड्ढे में एक बाइकसवार गिर पड़ा. गड्ढा इतना बड़ा था कि लोगों को मदद से बाइक को खोजकर निकालना पड़ा. गनीमत रही कि बाइकसवार बाल-बाल बच गया.