क्या होता है लॉकडाउन, अब लोगों को घरों में जबरन बंद किया जाएगा? - लॉकडाउन किस राज्य में है?
चंडीगढ़: कोरोना वायरस (covid-19) एक ऐसी बला जिसने पूरी दुनिया की गति पर ग्रहण लगा दिया. करीब 192 देश इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं. लगभग 15,000 हजार लोगों की जिंदगी इस वायरस की वजह से जा चुकी है और साढे 3 लाख लोग पीड़ित हैं. WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने सोशल डिस्टेंस की आदत को अपनाने के लिए जो दिया है... क्योंकि ये वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे शख्स में फैलता है... इसलिए जरूरी है कि 'चेन ऑफ़ ट्रांसमिशन' को तोड़ दिया जाए.