जींद में गेहूं खरीद के पहले दिन खुली मंडी में इंतजामों की पोल - गेहूं खरीद का पहला दिन जींद
20 अप्रैल को प्रदेश में गेहूं खरीद का पहला दिन था. प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों ने गेहूं खरीद को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं. सरकार और प्रशासन से जुड़े सभी लोगों का कहना है कि मंडियों में पूरा इंतजाम है. किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी और सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी इसी को लेकर ईटीवी भारत ने जींद की अनाज मंडी का रिएलिटी चेक किया तो सरकार के दावों की धज्जियां उड़ती मिली.