सरकारी इंतजाम नाकाफी, बारिश में भीगा मंडियों में रखा किसानों का गेंहू - बारिश में भीगा मंडियों में रखा किसानों का गेंहू
हरियाणा में इस वक्त किसान गेहूं की फसल की कटाई कर रहा है और उसे लेकर मंडियों में आ रहा है. हर साल की तरह इस बार भी प्रदेश सरकार ने किसानों से वादा किया है कि मंडियों में पूरा इंतजाम है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वादे हवा हवाई साबित हो रहे हैं और किसानों की फसल बारिश के पानी में भीग कर खराब हो रही है.