पूर्व विधायक ने बताया, कि आखिर नेता और कार्यकर्ता इनेलो को क्यों छोड़ रहे हैं? - election news
हथीन से पूर्व विधायक केहर सिंह रावत ने इनेलो को अलविदा कर भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक रावत ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत कर बताया कि आखिर उन्होंने इनेलो क्यों छोड़ी.