हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

इस गांव में नहीं जाती पुलिस, आखिर क्यों एक भी मामला नहीं पहुंचता थाने ? - गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर अपराध मुक्त

By

Published : Feb 12, 2020, 5:29 PM IST

जींद: 'हरियाणा के स्टार विलेज' कार्यक्रम में इस बार हमारी टीम पहुंची जींद जिले के गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर में. बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव को इस योजना के तहत 6 स्टार मिले हैं. गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर अपराध मुक्त गांव बन गया है. 7 स्टार रेनबो योजना में एक स्टार अपराध मुक्त रहने के लिए दिया जाता है. गांव की सरपंच कविता देवी ने बताया कि इस गांव के किसी भी व्यक्ति पर जातीय हिंसा वह अन्य कोई भी बड़ा मामला दर्ज नहीं है. गांव में असल तो कोई बड़े लड़ाई झगड़े होते नहीं हैं बाकि छोटे-मोटे जो लड़ाई झगड़े होते हैं उन्हें पंचायत स्तर पर सुधार लिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details