शाहीन बाग धरने के पीछे है 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का हाथ- विज - अनिल विज टुकड़े-टुकड़े गैंग बयान
दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर राजनीति तेज है. अनिल विज ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे जामिया हो या शाहीन बाग की घटना. शाहीन बाग आंदोलन के पीछे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' और विपक्षी पार्टियों का हाथ है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग, जामिया, जेएनयू व एएमयू की हिंसा से लेकर सीएए के खिलाफ देशभर में हुए हिंसाजनक प्रदर्शनों के पीछे भी इसी गैंग का हाथ है.