हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सूरजकुंड मेले में ब्रज के नगाड़ों पर झूमे विदेशी, डांस देखकर दीवाने हुए लोग - Haryana news in hindi

By

Published : Mar 24, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

भारत के परंपरागत संगीत में वह जादू है, जिसकी धुन पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी थिरकने लगते है. भले ही वह संगीत समझ आए या ना आए, लेकिन संगीत की धुन पर वह अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाते. 35वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में हरियाणा के ब्रज का संगीत अपनी अलग ही छाप छोड़ता है. ब्रज के नगाड़ों के माध्यम से (Braj drums in Surajkund Fair) परंपरागत लोक गीत व संगीत सभी को अपना दीवाना बना देता है. सूरजकुंड मेले में केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी संगीत के मुरीद हो रहे हैं. सूरजकुंड मेले में जब हरियाणा की एक पार्टी नगाड़ों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर रही थी, तो नगाड़ों की थाप पर लोग जमकर नृत्य कर रहे थे. संगीत को सुनकर मधुर हुए युगांडा के रहने वाला एक कलाकार भी अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाया और भारतीयों के साथ मिलकर उन्होंने भी जमकर संगीत का लुफ्त उठाया. दरअसल यह संगीत ब्रज क्षेत्र का है, जिसे बड़े-बड़े नगाड़ों से बजाया जाता है और उससे लोकगीत के साथ संगीत बनाया जाता है और यह संगीत इतना मधुर होता है कि कोई भी अपने आपको नाचने से रोक नही सकता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details