फरीदाबाद में ट्रांसफॉर्मर के अंदर आग लगने से हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला
फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब गली नंबर 4 में लगे ट्रांसफॉर्मर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले. बिजली विभाग को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद विभाग ने बिजली की सप्लाई काटकर ट्रांसफॉर्मर को ठीक किया. धमाका इतना जोरदार था कि कई मीटर तक धुआं ही धुआं हो गया. गनीमत ये रही कि गली के अंदर खड़ी दर्जनों गाड़ियां इस धमाके की चपेट में आने से बच गई, वरना दर्जनों गाड़ियां आग में जल सकती थी. गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में बिजली की तारों और ट्रांसफॉर्मर पर लोड काफी ज्यादा होता है और यही इनके लास्ट की सबसे बड़ी वजह बनती है. इसीलिए बिजली की तारों के नीचे और ट्रांसफॉर्मर के पास अपने वाहनों को खड़ा करने और खुद भी जाने से बचें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST