गुरुग्राम में चलती गाड़ी बनी आग का गोला, देखें वीडियो - haryana news in hindi
साइबर सिटी में चलती गाड़ी में आग लगने का मामला सामने (Burning car in Gurugram) आया है. दरअसल दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नजदीक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपने आगोश में ले लिया और गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. देर रात को जब कार चालक एमजी रोड से दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे की तरफ आ रहा था, तो अचानक से उसे आभास हुआ कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है. जिसके बाद उसने गाड़ी से बाहर निकल कर देखा तो गाड़ी में आग लगी हुई थी. जिसके बाद कार चालक ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की पूरे हादसे में कार चालक को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST