हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हरियाणा बजट 2022 पर बोले किसान, 'लॉलीपॉप दिखाने वाला बजट' - Haryana news in hindi

By

Published : Mar 8, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा हरियाणा का बजट (Haryana budget 2022) पेश किया. सीएम मनोहर लाल ने कुल 1,77,255.99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो पिछले वित्त वर्ष से 15.6% अधिक है. गौरतलब है कि साल 2021-22 के लिए हरियाणा का बजट 1,53,384.40 करोड़ रुपये था. ऐसे में हरियाणा के बजट को लेकर प्रदेश के किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया (Farmers reaction on Haryana budget 2022) जाहिर की. किसान नेता सूबे सिंह नम्बदार का कहना है कि बजट किसानों के लिए बिल्कुल ही नहीं है. हमारे लिए बजट में कुछ नहीं है, यह जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं यह पूंजीपति कंपनियों के लिए है. वहीं किसान यूनियन के जिला प्रधान राजीव मलिक ने कहा कि पहले भी केंद्र सरकार का बजट पेश हुआ था और अब राज्य सरकार का भी हुआ है, लेकिन किसान की जरूरतें इस बजट से गायब है, यह तो सिर्फ लॉलीपॉप दिखाने का बजट है. ज्यादातर किसानों ने इस बजट को किसानों के लिए जीरो बजट बताया है. किसानों ने कहा कि बहुत सी योजनाओं में किसानों के लिए बजट की कटौती की गई. इसके साथ ही किसानों को उम्मीद थी कि किसानों के लिए सरकार कोई नई विशेष योजना लेकर आएगी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details