अंबाला में किसानों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप - Haryana Latest News
अंबाला: हरियाणा में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश की वजह से जिले में किसानों की गेहूं और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गयी. जिसके चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए शनिवार को सैंकड़ों किसानों ने उपायुक्त कार्यालय (Farmers protest in Ambala) में इकट्ठे होकर धरना दिया. किसान का कहना है कि फसलों की गिरदावरी को लेकर वो कई बार सरकार से अपील कर चुके हैं लेकिन सरकार ने किसान की मांग को हमेशा की तरह नज़रंदाज़ किया है. किसान नेता मलकीत सिंह ने कहा कि जनवरी महीने में भारी बरसात के चलते अंबाला में गेहूं समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ था. जिसको लेकर किसान लगातार सरकार से गिरदावरी व मुआवजे की मांग कर रहे है. वहीं हरियाणा सरकार खराब फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दे रही है. लेकिन सरकार ने किसानों की मांग नजरअंदाज़ कर रही है. जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने डीसी कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया और खराब हुई फसल का जल्द आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने सरकार को चेतवानी दी कि अगर सरकार जल्द किसानों को मुआवजा नहीं देती तो हरियाणा में किसानों का बड़ा आंदोलन शुरू करना हमारी मजबूरी बन जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST