जब किसान नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों को दी चुनाव लड़ने की सलाह, जानिए क्या था माजरा - राकेश टिकैत का चुनाव परिणाम पर बयान
हिसार: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार को हिसार में किसान नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों को एक सवाल के जवाब में चुनाव लड़ने की सलाह दे डाली. दरअसल किसानों के द्वारा चुनाव लड़ने के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ किसान चुनाव लड़ रहे हैं. उनका अनुभव देखते हैं कैसा रहेगा, और ये पत्रकार चुनाव लड़ने को लेकर काफी सवाल करते हैं, क्यों ना इनकी भी एक पार्टी बनवाकर इन्हें भी चुनाव लड़वाया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST