फतेहाबाद नगर परिषद के बाहर आपस में भिड़े दो ठेकेदार, वीडियो वायरल - फतेहाबाद में ठेकेदारों में मारपीट
फतेहाबाद: दो दिन पहले दो ठेकेदारों में किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी होते-होते दोनों ठेकेदार मारपीट पर उतारु हो गए. फतेहाबाद नगर परिषद (Municipal Council Fatehabad) के अंदर ठेकेदार पंकज अहूजा और ठेकेदार प्रेम के बीच मारपीट हो गई. फतेहाबाद एक्सईएन कार्यालय (Fatehabad XEN Office) के बाहर दोनों के बीच मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ठेकेदार पंकज अहूजा पर कुछ युवक लाठी डंडे से हमला करते नजर आ रहे (Two contractors fight in Fatehabad) हैं. आरोप है कि ठेकेदार प्रेम ने कुछ युवकों को बुलाकर पंकज ठेकेदार पर हमला करवाया है. हालांकि मारपीट में आरोपी प्रेम ठेकेदार भी अस्पताल में भर्ती हैं. दोनो ठेकेदारों के द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST