हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सूरजकुंड मेले में लगाई गई है डायल 112 की स्टाल, यहां मिलेगी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हर जानकारी - डायल 112 स्टाल सूरजकुंड मेला

By

Published : Mar 22, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

फरीदाबाद: 35वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला (Surajkund International Crafts Mela 2022) अपने पूरे चरम पर है. इस बार मेले में डायल 112 के बारे में जानकारी देने के लिए स्टाल (dial 112 stall in surajkund mela) स्थापित किया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में नागरिकों की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जुलाई 2021 में डायल 112 प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी. जिससे किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना घटित होने पर आमजन को पुलिस की मदद जल्द से जल्द समय में पहुंचाई जा सके. नागरिकों तक हरियाणा पुलिस के पायलट प्रोजेक्ट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाई जाए इसके लिए पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के आदेश अनुसार, डायल 112 के एसपी राजेश कालिया के मार्ग दर्शन में डीएसपी दिनेश यादव की अगुवाई में फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित किए जा रहे मेले में स्टॉल नंबर 1424 पर डायल 112 के बारे में जानकारी देने के लिए स्टाल स्थापित किया गया है. पूरे राज्य में इसकी 630 गाड़ियां कार्यरत हैं जिसमें से 52 गाड़ियां फरीदाबाद की शामिल हैं. सूरजकुंड मेले में डायल 112 स्टॉल लगाने का उद्देश्य यह है कि हरियाणा सरकार के इस प्रोजेक्ट के बारे में आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए. जैसा कि आपको ज्ञात है कि सूरजकुंड मेले में बहुत अधिक संख्या में नागरिक मेले में आते हैं और नागरिकों में जानकारी पहुंचाने का यह सबसे बेहतरीन अवसर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details