पांच राज्यों के चुनाव नतीजों को लेकर बोले दीपेंद्र हुड्डा, 4 में किया सरकार बनाने का दावा - राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा
कुरुक्षेत्र: आगामी 10 मार्च को पांच राज्य के चुनाव नतीजे (assembly election result) आने हैं. इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने कहा कि 4 राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी. पांच राज्यों के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे, भाजपा को इन चुनावों में झटका लगने जा रहा है. लोगों ने भाजपा के अहंकार को तोड़ने का मन बनाया है. चार राज्यों उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, पंजाब में कांग्रेस पार्टी बहुमत की ओर बढ़ती हुई नजर आएगी. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बदलाव की भूमिका में नजर आएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST