पूरे हक के लिए जूझ रही आधी आबादी, हरियाणा में किसी पार्टी ने नहीं दिए महिलाओं को 33% टिकट - महिला आरक्षण पर क्या है पेंच
राजनेता हमेशा कहते हैं कि महिलाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए. यहां तक कि देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां महिलाओं को संसद में 33% आरक्षण की पक्षधर हैं लेकिन आरक्षण तो छोड़िए राजनीतिक पार्टियां अपने टिकट वितरण कतक में महिलाओं को उनका हक नहीं देतीं.