1996 की वो शाम, जब दो विमानों की टक्कर से दहल उठा देश - plane crash in charkhi dadri
चरखी दादरी: 23 साल पहले 12 नवंबर 1996 को चरखी दादरी के पास आसमान में दो विमानों की टक्कर से बिजली कौंधी और पलभर में 349 लोग अकाल मौत के शिकार हो गए. सऊदी अरब के विमान और कजाकिस्ता के विमान के क्रैश होने का मामला बड़े विमान हादसों में शामिल हो गया.
Last Updated : Nov 13, 2019, 3:57 PM IST