चोर ने हेलमेट पहनकर दिया भगवान को धोखा! खजाना समेट कर फरार - सोनीपत चोर हेलमेट मंदिर चोरी
सोनीपत: सोनीपत के गांव नाहरी के प्राचीन दादा शंभू मंदिर (Sonipat Temple Theft) से चार दानपात्र और अन्य सामान चोरी कर लिया गया. चोरी की इस वारदात को हेलमेट पहनकर मंदिर में घुसे एक चोर (Helmet Wearing Thief) ने अंजाम दिया. चोरी की ये वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर करीब 32 मिनट तक मंदिर परिसर में ही मौजूद रहा. चोर इतना बेखौफ था कि वो पांच बार दानपात्र और अन्य सामान चुराने के लिए मंदिर के अंदर-बाहर आता जाता रहा.