मिलावटखोरी का खेल जारी! 2 दिन पहले बनी सड़क टूटी, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग - जनेसकरो गांव में सड़क टूटी
गृह मंत्री अनिल विज के खौफ से अभी भी कई अधिकारी वेपरवाह नजर आ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण करनाल के जनेसरो गांव में देखने को मिला है. जहां दो दिन पहले ही एक सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन आज वो सड़क पूरी तरह से टूट गई है. खराब मटेरियल के इस्तेमाल से दो ही दिनों में ये सड़क टूटने लगी है.