हरियाणा बजट 2020: एक्सपर्ट से समझिए, कैसे बजट बनाती है सरकार - बजट हरियाणा मनोहर लाल
हरियाणा का बजट पेश होने वाला है. प्रदेश की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है, लेकिन हर बार कुछ सवाल लोगों के जहन में रह जाते हैं कि बजट की रूपरेखा कैसी होगी? 'बजट का बेसिक्स' में इन्हीं मुश्किल सवालों का जवाब बेहद आसान भाषा में वित्त एक्सपर्ट डॉक्टर सुच्चा सिंह ने दिया है.