कैथल अनाज मंडी में किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम, देखें रिपोर्ट - कैथल अपडेट न्यूज
ईटीवी भारत की टीम कैथल अनाज मंडी पहुंची और किसानों से बात की. किसानों ने बताया कि उनकी फसल को तय दामों से कम में खरीदा जा रहा है. साथ ही मंडी में धान के रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं की गई है.