रानियां का बस डिपो बना सफेद हाथी, लाखों की लागत से हुआ था निर्माण - खाली पड़ा रानियां गांव का बस डिपो
सिरसा के रानियां गांव के बस डिपो की हालत इतनी बदतर हो गई है कि इसमें खुद रोडवेज की बसों का आना भी बंद हो गया है. बसें चाहे वो रोडवेज की हो या प्राइवेट सभी बस डिपो के मुख्य द्वार के बाहर से चली जाती है. जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.