कोरोनाः इस बार डाक से राखी भेजने वालों की संख्या तीन गुना बढ़ी - रेवाड़ी हिंदी न्यूज
रेवाड़ी: कोरोना की वजह से इस बार के त्यौहार फीके-फीके जा रहे हैं. रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई की कलाई सूनी ना रहे, इसके लिए बहनें डाक के जरिए राखी भेज रही हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 3 गुना से भी ज्यादा राखियां पोस्ट हो रही हैं.