पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा, 'विपक्ष जीरो है' - panipat city mla interview
पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत की. रोहिता रेवड़ी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में विपक्ष जीरो है.