'लॉकडाउन में कारीगरों की सैलरी देना भी मुश्किल हो गया था, अब कुछ पटरी पर लौट रहा है काम' - gohana sonipat news
सोनीपत: कोरोना के असर से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं बचा. चाहे वो कोई बड़ा उद्योग हो या आम दुकानदार सभी को कोरोना की मार झेलनी पड़ी है. गोहाना के मातूराम जलेबी की दुकान पर भी कोरोना का असर अभी तक देखा जा रहा है. अनलॉक में मिली छूट के बाद भी कम ही लोग दुकान पर मिठाई खरीदने आ रहे हैं.