प्याज के दाम ने बनाया शतक, महंगा पड़ेगा तड़का - ambala news today
अंबाला: कटने के बाद रूलाने वाली प्याज अब बिन कटे ही अपने महंगे तेवरों से लोगों को रूला रही है. सेब से भी महंगी हुई प्याज ने आम आदमी की रसोई से दूरियां बना ली है. मंडी में अब प्याज के दाम पूछकर ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं.