लाडवा का पवित्र मंजी साहिब गुरुद्वारा: यहां मौजूद चारपाई पर श्री गुरु तेग बहादुर ने किया था आराम - लाड़वा में मंजी गुरुद्वारे में चारपाई
कुरुक्षेत्र के लाड़वा में पवित्र मंजी साहिब गुरुद्वारा है. इस गुरुद्वारे में सिखों के नौंवे गुरु श्री तेग बहादुर ने सन 1635 में आनंदपुर से हरिद्वार जाते समय आराम किया था. यहां पर गुरुजी से जुड़ी कई यादगार चीजे हैं.
Last Updated : Jan 19, 2020, 7:23 AM IST