हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

दानवीर कर्ण की नगरी करनाल, रोज सवा मन सोना दान करता था यहां का राजा

By

Published : Nov 26, 2019, 8:35 AM IST

करनालः मौजूदा वक्त में हरियाणा का सीएम सिटी कहा जाने वाला करनाल, महाभारत के शूरवीर योद्धा और दानवीर कहे जाने वाले कर्ण की नगरी है. कर्ण के नाम पर ही पहले शहर का नाम करनाले पड़ा था और अब करनाल हो गया है. महाभारत से जुड़ी कलाकृतियों के साथ-साथ करनाल में पुराने समय के वो गेट भी मौजूद हैं, पहले जिनके अंदर शहर बसा हुआ था और वो रात के समय बंद हो जाया करते थे. अब गेटों को महाभारत काल के शूरवीरों का नाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details