अधर में लटका पंच रथ शैली से निर्मित प्राचीन शिव मंदिर जीर्णोद्धार, देखें रिपोर्ट - कैथल शिव मंदिर जीर्णोद्धार
कैथल: बचपन में आपने कई किस्से और कहानिंया सुनी होंगी. कई बार दादी ऋषि मुनियों के श्राप के कहानी सुनाती थीं जिनमें पति ऋषि गोतम के श्राप से अहिल्या पत्थर बन गई थी जिनका उद्धार भगवान राम के चरण कमलों से हुआ है. ऐसा ही एक किस्सा कैथल जिले के कलायत से जुड़ा है. यहां राजा राजा शालीवाहन ने श्राप से मुक्त होकर एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया था लेकिन ये मंदिर आज धूल फांक रहा है.