कैथल का सूर्यकुंड शिव मंदिर जहां महाभारत युद्ध के बाद युधिष्ठिर ने किया था यज्ञ - कैथल में महाभारत कालीन शिव मंदिर
कैथल: देश के कई ऐसे किस्से और कहानियां हैं जो इतिहास के पन्नें में सिमटकर रह गई हैं. इन किस्से और कहानियों से रूबरू कराने के लिए ईटीवी भारत की टीम आज पहुंची है कैथल के सूर्यकुंड मंदिर में. यही वो मंदिर है जो महाभारत का युद्ध खत्म होने के बाद युधिष्ठिर ने बनाया था. युधिष्ठिर ने यहां पर शिवलिंग भी स्थापित किया था. साथ ही एक कुंड भी बनाया था.