जींद में छाया थाईलैंड के अमरूदों का जादू, वजन 800 ग्राम और मुल्य 200 रुपये किलो - जींद किसान सुनील न्यूज
आज तक आपने एक अमरूद का वजन 200 से 250 ग्राम देखा होगा लेकिन जींद के एक किसान ने कमाल कर दिखाया है. इस किसान नें अपने खेतों में 800-800 ग्राम के अमरूद उगाए हैं. जींद में थाईलैंड के अमरूदों का स्वाद सबकी जुबां पर है. ये कमाल कर दिखाया है कंडेला गांव के किसान सुनील ने. किसान सुनील ने अपने खेत में 800-800 ग्राम के अमरूद उगाए हैं जो थाईलैंड व ताइवान किस्म के है.