जानिए क्या है जींद की जनता का घोषणा पत्र ? - कृष्ण मिड्ढा जींद
अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' में ईटीवी भारत की टीम जींद विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां हमारी टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और जाना कि आखिर जींद की जनता अपने घोषणा पत्र में किन मुद्दों को शामिल करना चाहती है.