Tokyo Olympics 2021: नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर देश में जश्न, खुशी से झूमे CRPF जवान - नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो रिकॉर्ड
चंडीगढ़/जम्मू: हरियाणा के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) ने टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. नीरज के गोल्ड जीतने के बाद देश में जश्न का माहौल है. हर कोई नीरज को अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहा है. ऐसे में जम्मू में तैनात सीआरपीएफ के जवानों (Jammu CRPF Jawans Celebrating Neeraj Chopra Gold) ने भी जमकर खुशी मनाई और नारेबाजी की. सेना के जवान नीरज की जीत पर ‘जीत गया भाई जीत गया, भारत माता की जय’ के नारे लगाते नजर आए.