कुरूक्षेत्र में भावांतर भरपाई योजना की पड़ताल, किसानों को नहीं मिल पा रहा योजना का ठीक से लाभ - भावांतर भरपाई योजना न्यूज हरियाणा न्यूज
कुरूक्षेत्रः प्रदेश में सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए खेती में जोखिम को कम करने के लिए सरकार ने 1 जनवरी 2018 को भावांतर भरपाई योजना की शुरूआत की. जैसा कि नाम से ही आप समझ रहे होंगे की. इस योजना में भाव के अंतर की भरपाई की जाती है. इसके तहत सरकार 8 सब्जियों और 2 फलों की कीमतों के लिए एक निर्धारित रेट तय करती है और किसान को मंडी में यदि निर्धारित रेट से कम कीमत मिलती है, तो सरकार उसकी भरपाई करती है. लेकिन हालत ये है कि ज्यादातर किसानों को इस योजना की जानकारी ही नहीं है, ना ही संबंधित विभाग किसानों के द्वार तक योजना को पहुंचा रहा है.