सिरसा में अभय चौटाला का दावा, 'इस बार बिना इनेलो के नहीं बनेगी किसी की सरकार' - अभय चौटाला सिरसा
21 अक्टूबर को सिरसा में वोट करने के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बिना इनेलो के कोई भी दल सरकार नहीं बना पाएगा. क्योंकि जनता इस बार इनेलो को एक मजबूत मैंडेट देगी. जिसकी मदद से ही हरियाणा में सरकार बनेगी.