सोनीपत: फैक्ट्रियों के कचरे से पानी में घुल रहा जहर, कई लोगों की मौत - सबोली गांव गंदा पानी
सोनीपत का सबोली गांव ऐसे गांव है, जहां फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी ने पीने के पानी में जहर घोल दिया है. इस जहरीले पानी से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. अब तो ट्यूबवेल से भी काला पानी निकलता है.