किसान आंदोलन में सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा 9 करोड़ रुपये का घोड़ा - किसान आंदोलन निहंग सिख 9 करोड़ का घोड़ा
पानीपत: किसानों के आंदोलन में अलग-अलग तरह की चीजें देखने को मिल रही हैं. अब सिंघु बॉर्डर पर पहुंची निहंग सरदारों की फौज में करोड़ों रुपये का एक घोड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे इस घोड़े की कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस घोड़े का नाम कबूतर है. इसका कबूतर नाम इसलिए रखा गया क्योंकि जिस तरह से कबूतर हवा में उड़ता है उसी तरह ये घोड़ा जमीन पर सरपट दौड़ता है.