कितनी कारगर सरकार की 'आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ इंग्लिश' योजना, देखें रिपोर्ट - haryana education department
हरियाणा शिक्षा विभाग की 'आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ इंग्लिश'(I am not afraid of english) योजना रंग लाने लगी है. इस योजना के तहत छात्रों को हर रोज एक अंग्रेजी का वाक्य सिखाया जाता है. जिससे ये छात्र अंग्रेजी को लेकर काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं.