हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना - hisan news in hindi
हिसार नगर निगम ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कदम उठाया है. निगम ने शहर के दो ढाबों से करार किया है. जिसमें अगर कोई व्यक्ति 20 बोतलें देगा, तो उसे ढाबे की तरफ से मुफ्त खाना परोसा जाएगा.