सांपला वासियों को CM ने दिखाए झूठे सपने! 3 साल पहले का वादा आज तक नहीं हुआ पूरा - गढ़ी सांपला एनएच 10 पर अंडरपास निर्माण
25 दिसंबर 2016 में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गढ़ी सांपला किलोई में एक वादा किया था, लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी सरकार का ये वादा पूरा नहीं हो पाया है. हम बात करे रहे हैं सांपला स्थित बेरी चौक पर अंडरपास बनाने के वादे की. जिसकी घोषणा बीजेपी की विकास रैली में की गई थी.