पलवल में रंग ला रही है 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना, अन्य फसलों की ओर बढ़े किसान - पलवल सब्जी की खेती
पलवल: सरकार की धान की जगह कोई वैकल्पिक खेती करने की मुहिम रंग लाने लगी है. पलवल जिले में किसान बागवानी विभाग से अन्य फसल का बीज लेने के लिए जाने लगे हैं. बागवानी फसल उगाने पर विभाग किसानों को बीज के साथ अनुदान देगा.